[sc:fb]

शनिवार के दिन एक रोटी में गुड़ घी लगाकर अपने सिर के ऊपर से सात बुरा घुमाकर कुत्ते को खिलाने से लाभ होता है. इसे भैरव प्रयोग कहा जाता है. रोटी घुमाते समय कोई टोके नहीं इसका ध्यान रखें. इसे कम से कम चार शनिवार और अधिकतम 16 शनिवार को करना चाहिए.

शनिवार के दिन किसी चौराहे पर जाकर पांच सिक्कों को मुठ्ठी में बंद करके अपने सिर पर से सात बार घुमाकर वहीं चौराहे पर रख देना चाहिए. यह प्रयोग एक या दो बार करने से भी लाभ होता है.

मंदिर में जाकर दशरथ कृत शनि स्तोत्र का 11 बार एवं एक माला शनि बीज मंत्र का पाठ करें. दशरथ कृत शनि स्तोत्र आपके एप्प के चालीसा सेक्शन में है. बीज मंत्र बहुत सरल है.

मंत्र- ऊं ऐं ह्रीं, श्रीं शनैश्चराय नमः

शनि से भय वे खाएं जो कुटिल हैं, दूसरों से जलते हैं, दूसरों को हानि पहुंचाने या बेईमानी की भावना रखते हैं, कपटी हैं. शनि आपके अंदर ऐसी भावना की प्रेरणा देकर आपकी परीक्षा भी लेते हैं. यदि आप उनकी परीक्षा में फेल हो गए तो फिर परिणाम भोगने ही होंगे. यदि न्याय के मार्ग पर हैं तो शनि आपका कल्याण करते हैं.

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी,
सहायक प्रोफेसर, ज्योतिष, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
ज्योतिषाचार्य, पीएचडी (ज्योतिष)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
WhatsApp: 9680745904 (केवल मैसेज, फोन बिलकुल न करें)

क्या आपको यह पोस्ट पसंद आई?

ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.

किसी और के कहने पर विश्वास करने से अच्छा एक बार स्वयं आजमाकर देख लिया जाए. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को देखें फिर निर्णय़ करें. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]

ये भी पढ़ें-

श्रीराधाजी का रिश्ता लेकर वृषभानुजी गए थे नंदबाबा के घर?

मन मंदिर में ही रहते हैं राम, खोजोगे तब तो पाओगे

जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here