January 28, 2026

महादेव ने किया त्रिपुरासुर संहार, देवों ने मनाया दीपावली त्योहार- देव दीपावली की कथा

st
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
शिवपुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कर देवताओं और पृथ्वी को मुक्त कराया था. तारकासुर को शिवजी अपने पुत्र के समान स्नेह करते थे लेकिन जब उसके पाप का घड़ा भर गया तो देवताओं के सेनापति शिवपुत्र कार्तिकेय को उसका संहार करना पड़ा.

तारकासुर के वध से क्रोधित उसके तीनों बेटों तारकाक्ष, कमलाक्ष और विंदुमाली ने कठोर तप से ब्रह्माजी को प्रसन्न कर अमरता का वरदान माँगा. ब्रह्मदेव ने यह वर देने में असमर्थता जताई. तीनों हठ करने लगे. उन्होंने कहा कि हमें या तो यही वरदान दीजिए या फिर हम मान लें कि आपके दर्शन भी निष्फल होते हैं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  तप से प्रसन्न करके जब भक्त ने भोलेनाथ से मांग ली थी उनकी पत्नी ही दान में
Share: