मेषः

यह माह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा है. आलस्य से बचिए और प्रयास शुरू कीजिए. मित्रों या परिजनों पर बहुत ज्यादा निर्भरता छोड़िए. शत्रु पक्ष प्रबल है. शनि की ढैय्या के कारण पारिवारिक मतभेद भी हो सकता है. अगर आपने सावधानी न बरती तो फिजूल कलह के कारक बन जाएंगे और मान-सम्मान गिरेगा. आपके लिए अच्छी बात यह है कि महीने के मध्य से चीजें सामान्य होने लगेंगी.

शिक्षाः पहले पखवाड़े में तो बहुत ज्यादा मेहनत होने वाली है. दूसरे पखवाड़े से सुधार होगा. लेखन व प्रकाशन से जुड़े लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मुलाकात होगी जिससे रास्ते खुलेंगे.

स्वास्थ्यः जीवनसाथी की सेहत खराब होने से थोड़ी परेशानी होगी. वाहन चलाते या सड़क पर चलते समय विशेष सतर्कता बरतें.

व्यवसायः इस महीने पैसे के मामले में आपका हाथ बहुत खुला है. निवेश या खर्च की अधिकता रहेगी. कुछ फिजूल खर्च भी हो सकते हैं. आयात-निर्यात के कारोबारियों के लिए अच्छा समय है. कुछ संपत्ति भी खरीद सकते हैं.

दांपत्य व प्रेम संबंधः आप बाहर के तनाव घर में लेकर आएंगे और इस कारण जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होगा. यदि आप जीवनसाथी की तलाश में तो समय अच्छा है. प्रेम संबंध भी अच्छे रहेंगे.

सुझावः अगर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ प्रतिदिन बिना नागा करें तो लाभ में रहेंगे.

 

वृष

जनवरी माह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की, प्रोन्नति के साथ ट्रांसफर या किसी तरह का सम्मान मिल सकता है. किसी मांगलिक कार्य या आध्यात्मिक कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा तो कई काम बनेंगे.

शिक्षाः समय अच्छा है. सफलता का योग बना है. पुरस्कार मिल सकता है या किसी सेमिनार-गोष्ठी में सम्मान मिल सकता है. विदेश यात्रा के अवसर भी मिल सकते हैं.

स्वास्थ्यः चर्म रोग या पेट रोग से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है. पिता के स्वास्थ्य के कारण भी परेशानी होगी. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता के कारण आपको रक्तचाप की दिक्कत हो सकती है.

व्यवसायः मध्य जनवरी के बाद व्यापार के लिए समय बेहतर है. कहीं से अचानक लाभ भी हो सकता है. आयात-निर्यात के कारोबार के लिए अच्छा समय है. लेकिन व्यापारिक वजहों से किसी निकट संबंधी के साथ कलह भी हो सकता है.

दांपत्य व प्रेम संबंधः पत्नी के साथ तनाव हो सकता है. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है.

सुझावः प्रतिदिन ऊं नमः शिवाय मंत्र का जितना संभव हो जाप करें. सोमवार को शिवजी को कच्चा दूध चढ़ाएं.

 

मिथुन

रोजमर्रा के कामों में बिना वजह दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी दिनचर्या गड़बड़ है इसका नतीजा यह होने वाला है कि आप ऑफिस और घर के बीच तालमेल नहीं बिठा पाएंगे और कलह होगा. मांगलिक कार्यों जैसे विवाह या गृह प्रवेश में शामिल हो सकते हैं. भागदौड़ के कारण घरेलू तनाव भी बढ़ेगा लेकिन राहत की बात यह है कि महीने के दूसरे पखवाड़े से चीजें सुधरने लगेंगी. जुबान पर नियंत्रण न रख पाने के कारण विवाद होंगे. सतर्क रहें.

शिक्षाः शिक्षा के लिए अच्छा समय है. अगर बहुत दिनों से नौकरी की तलाश में हैं तो समय अच्छा है. बात बन सकती है.

स्वास्थ्यः पेट और पीठ की परेशानी से पीड़ित हो सकते हैं. माता का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा. संतान सुख का योग है.

व्यवसायः व्यापार के लिए अनुकूल समय है. भूमि-जायदाद खरीदते समय विशेष सतर्क रहें आपके साथ धोखा हो सकता है. मास के अंत में खर्च बढ़ने से चिड़चिड़े हो सकते हैं. व्यापार को बढ़ाने के लिए कुसंगति न करें, आगे समस्या हो सकती है.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य संबंध मधुर रहेगा. नए प्रेम संबंध हो सकते हैं.

सुझावः प्रतिदिन गणेशजी की पूजा करना अपनी आदत में शामिल कर लें तो बेहतर है.

 

कर्क

महीने के आरंभ में मानसिक तनाव हो सकता है. भावुक होने से बचें. परिजनों से मतभेद हो सकता है. किसी धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं इसलिए विशेष सतर्क रहें. अनावश्यक भाग-दौड़ रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक-ठाक है. भोग-विलास की प्रवृति या कुसंगति से बचें.

शिक्षाः कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. लेखन-प्रशासन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग अरुचि के शिकार होंगे.

स्वास्थ्यः चोट-चपेट लगने की आशंका है. वाहन चलाते समय विशेष सतर्क रहें. संतान के स्वास्थ्य में कमी आएगी.

व्यवसायः व्यापार के लिए दूसरा पखवाड़ा ज्यादा अच्छा है. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य सुख अच्छा है. संतान का योग है. प्रेम संबंधों में मिठास आएगी.

सुझावः शिवजी की पूजा करें. सोमवार को कच्चा दूध चढ़ाएं.

 

सिंह

आपके लिए समय अनुकूल है. आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य होंगे और मन प्रसन्न रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. प्रशंसा मिल सकती है. किसी विशेष प्रयोजन से यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है जो लाभदायक भी रहेगा. आपको बोलते समय विशेष सावधानी की जरूरत है. समय अच्छा होने का मतलब यह नहीं कि आप डींगे हांककर काम खराब लें. कुसंगति से बचें.

शिक्षाः विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. प्रतियोगिता परीक्षा का अनुकूल परिणाम हो सकता है. नौकरी का अवसर बनेगा.

स्वास्थ्यः स्वास्थ्य के लिहाज से समय उतना अनुकूल नहीं है. सेहत को लेकर सचेत रहें तो अच्छे समय का सदुपयोग कर पाएंगे. जीवनसाथी की सेहत के कारण चिंता हो सकती है.

व्यापारः कुछ नए काम शुरू हो सकते हैं जो लाभदायक रहेंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. साथियों का सहयोग मिलने से व्यापार में तरक्की होगी. लेन-देन को लेकर मन खिन्न हो सकता है, सोच समझकर बोलें.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य सुख अच्छा है. सोच-विचारकर बोलें. आपकी बात का गलत अर्थ निकल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. साथी के प्रति वफादार रहें.

सुझावः सूर्य अराधना करें. रविवार को सूर्य मंत्र का पाठ करें. हो सके तो लाल फूल डालकर सूर्य को जल दें.

 

कन्या

महीने की शुरुआत में समय अच्छा नहीं है. आपमें आलस्य भी बहुत रहेगा जिससे स्थितियां और खराब हो सकती हैं. घर में उग्रता से बचें. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है, विशेष रूप से सचेत रहें. मन उचाट होगा और एकांतवास की इच्छा होगी. समस्या से भागे नहीं, सुलझाने की कोशिश करें. शुभ कार्य बाधित होंगे. वाहन चलाते समय पूरी सावधानी रखें.

स्वास्थ्यः पेट, पैर या पीठ की परेशानी बढ़ेगी. शारीरिक कष्ट होंगे.

शिक्षाः कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. खराब स्वास्थ्य या यात्रा के कारण शिक्षा में बाधा आएगी.

व्यवसायः नया व्यापार आरंभ करने से बचें. पुराने कारोबार में तरक्की की उम्मीद है. लेन-देन में लापरवाही न बरतें. पूरा हिसाब लिखित में रखें.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य संबंध तो तकलीफदेह है. प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है, आपको धैर्य की जरूरत है.

सुझावः गणेशजी और शिवजी की आराधना करते रहें. समय अच्छा न हो तो कोताही नहीं करनी चाहिए. सोने से पहले गणेशजी की प्रार्थना को अपनी दिनचर्या में डाल लें तो लाभ होगा.

 

तुला

पूर्व नियोजित कार्यों में अवरोध होगा. राजनीति के क्षेत्र में भी व्यवधान होगा. लेकिन दूसरे पखवाड़े से स्थितियां सुधरेंगी. स्वजनों से खटपट हो सकती है. बोलने में बहुत सावधानी रखनी होगी. अगर गंभीरता बरत सके तो संकट कम होंगे. वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय विशेष सावधानी रखें. आप साहस से भरपूर रहेंगे और गलत चीजों का विरोध करने को तत्पर रहेंगे.

शिक्षाः कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. पढ़ाई के लिए स्थान परिवर्तन भी हो सकता है.

स्वास्थ्यः पैर, घुटने या गुप्तांगों में परेशानी हो सकती है. बीमारियों के कारण खर्च बढ़ेगा.

व्यवसायः व्यापार के लिए समय अच्छा है. कुछ नया प्रयोग करने की प्रवृति रहेगी.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य जीवन में पहले पखवाड़े में कड़वाहट रहेगी लेकिन दूसरा पखवाड़ा बहुत मधुर रहेगा. संतान योग भी है. इसलिए अगर संतान की इच्छा रखते हैं तो समय सही है. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अनुकूल नहीं है.

सुझावः शिवजी का ध्यान करें. शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनें और स्फटिक की माला पहन सकते हैं.

 

वृश्चिक

साढ़े साती के कारण मन खिन्न रहेगा. मांगलिक कार्यों में बाधा आएगी. मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक चिंता के कारण तनाव होगा. भूमि-विवाद से बचें. विरोधी प्रबल हैं इसलिए उनसे निपटने के लिए कुसंगति की ओर झुकाव होगा लेकिन उससे बचें क्योंकि वहां से धोखाधड़ी की आशंका है.

शिक्षाः शिक्षा के क्षेत्र में बहुत संघर्ष रहेगा. स्थान परिवर्तन की संभावना है लेकिन उसमें भी बाधा आएगी.

स्वास्थ्यः स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. रक्तचाप या त्वचा संबंधी विकार हो सकता है.

व्यापारः किसी नए काम में हाथ न ही डालें तो अच्छा. पुराने काम से ही धन का आगमन होता रहेगा.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य संबंध ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम संबंधों को लेकर सावधान रहें. कोई गलतफहमी हो सकती है.

सुझावः शनि आराधना करें. संभव हो तो घोड़े के नाल या नाव की कील की अंगूठी पहन लें. मंगलवार का व्रत करें. मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें. शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे तेल का दिया जलाएं.

 

धनु

यह मास आपके लिए अनुकूल है. मांगलिक कार्यों में आपको अपने आप सहायता मिलेगी. अच्छे और प्रभावशाली लोगों के साथ जान-पहचान होगी जिसका लाभ मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. शनि की साढ़े साती शुरू हुई है. आपकी उग्रता में वृद्धि होगी. विनम्र रहने की कोशिश करें. आध्यात्मिक झुकाव होगा. प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान होगी. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.

शिक्षाः शिक्षा के लिए अच्छा समय. पुरस्कृत हो सकते हैं. शिक्षा के कारण कोई सफल यात्रा भी हो सकती है.

स्वास्थ्यः जीवनसाथी के सेहत के कारण थोड़ी चिंता हो सकती है. आपका स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा.

व्यवसायः व्यापार के लिए समय अनुकूल है. जमीन-जायदाद और वाहन की खरीद का योग बन रहा है. शनिवार को वाहन कतई न खरीदें.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. संतान प्राप्ति हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा है.

सुझावः शनिदेव एवं हनुमानजी की पूजा करें. घोड़े की नाल या नाव की कील की अंगूठी पहन लें तो अच्छा है.

 

मकर

यह मास आपके लिए विशेष रूप से अनुकूल है. आप जोश से भरें रहेंगे. मांगलिक कार्य होंगे और मन प्रसन्न रहेगा. किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं. शत्रु से सावधान रहें.

शिक्षाः शिक्षा के लिए समय बहुत सुखद है. पुरस्कार आदि मिलने की संभावना है. मित्रों या गुरुजनों के सहयोग से करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

स्वास्थ्यः पहले पखवाड़े में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. माता-पिता के अस्वस्थ होने से थोड़ी परेशानी होगी.

व्यापारः 15 जनवरी तक व्यापार मध्यम फलदायी रहेगा लेकिन उसके बाद अच्छी तेजी आएगी. कहीं से अचानक धन का लाभ हो सकता है.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. संतान का भी योग है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा है.

सुझावः शनिवार को काला वस्त्र धारण करें और दान दें. पीपल वृक्ष के नीचे तेल का दिया जलाएं. हनुमान चालीसा का सोने से पहले पाठ करना अपनी आदत में लाएं.

 

कुंभ

यह महीना मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. यदि छोटी-मोटी परेशानियों से चिंता होगी तो खुश होने के भी अच्छे बहाने मिलेंगे. फिजूलखर्ची के कारण स्वजनों से मतभेद हो सकता है. दूर के संबंधियों से लंबे समय बाद मिलना हो सकता है. उससे आपको लाभ भी हो सकता है. कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. वाहन चलाते समय आपको बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत है.

शिक्षाः शिक्षा के क्षेत्र में समय सही है. लेखन-प्रकाशन के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अच्छा समय है. प्रोन्नति हो सकती है.

स्वास्थ्यः मिला-जुला रहेगा. एलर्जी की संभावना है.

व्यापारः व्यापार के लिए समय अच्छा है लेकिन उतावलेपन पर नियंत्रण रखें. नए कारोबार की ओर झुकाव हो सकता है.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य संबंधों के लिए बहुत अच्छा समय है. विवाह के प्रस्ताव आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा समय.

सुझावः शनि व शिवजी की आराधना करें.

 

मीन

आपके लिए यह महीना उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आप अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे इसके कारण कार्यों में विलंब होगा लेकिन अपने कुशल प्रबंधन क्षमता के कारण जल्द ही आप सब संभाल लेंगे. किसी भी निर्णय से पहले करीबी लोगों के साथ चर्चा कर लें. भोग-विलास की प्रवृति रहेगी इससे घर में कलह हो सकता है. नौकरी के क्षेत्र में दिक्कत आएगी इसलिए समय के पाबंद रहें.

शिक्षाः शिक्षा में अरुचि रहेगी. पढ़ाई से मन उचटेगा.

स्वास्थ्यः स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. रक्त चाप और लीवर संबंधी परेशानी हो सकती है. खाने-पीने पर ध्यान दें.

व्यापारः फिजूल खर्ची बढ़ेगी. आपके स्वभाव की उग्रता आपके व्यापार में भी दिखेगी. दिमाग को शांत रखें.

दांपत्य व प्रेम संबंधः दांपत्य जीवन में परेशानी तो नहीं होगी लेकिन परिवार के प्रति आपमें नीरसता दिखेगी. प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है.

सुझावः हनुमानजी की आराधना करें. सोने से पहले हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने की आदत बना लें तो अच्छा.

नववर्ष की मंगलकमनाएं

प्रस्तुतकर्ताः

डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

संकलन व प्रबंधन: प्रभु शरणम् मंडली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here