प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
सनातन धर्म के इतिहास में कुल सात मनु हुए हैं. मनुओं ने सनातन धर्म को समय-समय पर व्यवस्थित किया. वेदों के ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया. मानव जाति, देश और समाज को सभ्य बनाया, विकसित किया और तकनीक दी. यह कथा दूसरे मनु स्वारोचिष के जन्म की है
वरुणा नदी के किनारे अरुणास्पद नगर में एक ब्राह्मण रहता था. उसके मन में पूरी धरती पैदल घूमने की बड़ी इच्छा थी. एक दिन उसके घर एक आदमी आया. वह बड़ा सिद्ध था. ब्राह्मण ने उसकी खूब आवभगत की.
बातचीत में उसने बताया कि मंत्रों की ताकत और जड़ी बूटियों के प्रभाव को एक साथ इस्तेमाल किया जाये तो बहुत बड़ा चमत्कार हो सकता है. उसने इस तरह के कई चमत्कारों,देशों, नगरों, स्थानों और दुर्लभ तीर्थों का बखान किया.
यह सब सुनकर अचरज में भरकर ब्राह्मण बोला- क्या मंत्र और जड़ी बूटी से तैयार कोई ऐसा भी उपाय है जो दुनिया घूमने की मेरी चाहत पूरी कर सके. आदमी बोला क्यों नहीं, उसी की शक्ति से तो मैं हजारों योजन चल कर यहां आया हूं.
औषधि और मंत्र के जानकार उस सिद्ध ने ब्राह्मण को एक लेप दिया. उसने बताया कि इसे पैरो में लेप कर जिस दिशा में चाहोगे, घड़ी भर में हजारों योजन पैदल ही पहुंच जाओगे.
ब्राह्मण ने उस लेप की परीक्षा लेने के लिए पैरों में लगाया और पैदल ही हिमालय पहुंच गया. हिमालय पर सिद्ध, गंधर्व, किन्नर, और तपस्वी दिखे. हर ओर बहुत सुंदर नजारा था.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
jhi nic
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA