Ram_and_Lakshman_perform_guru-seva_by_pressing_Vishvamitras_feet_and_legs
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]
जो व्यक्ति अपने गुरु का भक्त होता है, उन पर पूरी आस्था रख उनके बताए रास्ते पर चलता है उसकी सहायता करने में देवता भी पीछे नहीं हटते. यदि शिष्य अपने सदगुरु के प्रति पूरा समर्पण,श्रद्धा और विश्वास रखे तो गुरु की कृपा क्या नहीं कर सकती.

पुराने समय की बात है. चायमान अभ्यवर्ती और संजय के पुत्र प्रस्तोक के राज्य अगल बगल थे. दोनों ही राजा बहुत धर्मात्मा और प्रजा का बहुत ख्याल रखने वाले थे. यहां यज्ञ-होम, जप-तप, पूजा पाठ चलते रहते, लोग सुखी संपन्न थे.

बाहरी आक्रमण रोकने के लिये दोनों राज्यों ने मिलकर संयुक्त सेना बना रखी थी, जिसकी कमान प्रस्तोक के हाथ में थी. दोनों राजाओं का प्रसिद्धि, राज्यों की बढत और यहां के लोगों का सुख, असुरों से देखा न गया.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here