December 7, 2025

कैसा रहेगा आपका यह सप्ताहः चंद्र राशि आधारित (साप्ताहिक राशिफल 21 दिसंबर से 27 दिसंबर)

horoscope

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।

मेषः

यह सप्ताह आपके लिए मिले जुले फलवाला रहेगा. राशि से 12 वें भाव में चन्द्रमा की स्थिति खर्च की अधिकता और लाभ में कमी लाएगी. किंतु परेशान होने की आवश्यकता नहीं. पुनः सप्ताह के मध्य से तेजी से सुधार होगा. व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का समय है. परिश्रम करें तो सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए सावधानी से कार्य करें. अपने कार्य में ध्यान दें अन्यथा ऑफिस में कुछ खटपट हो सकती है. सप्ताह के अंत में मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर तुला राशि में आ जाएगा. मंगल की पूर्ण दृष्टि मेष राशि पर पड़ेगा. अतः जमीन-जायदाद सम्बन्धित कार्य पूर्ण होंगे. आपको कई कार्यो में सफलता मिलेगी. आय की स्थिति में सुधार होगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. पेट में कुछ परेशानी हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें. चोट-चपेट से बचें. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमद् आराधना करें उत्तम रहेगा.

वृषः

यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला होगा. राशि से बारहवें भाव में चंद्रमा सप्ताह के शुरुआती में कई कार्यों में विलम्ब एवं शनि की मित्र दृष्टि राशि पर होने से कुछ कार्य भी बनेंगे. पुनः सप्ताह के मध्य से नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होगा. व्यापार के लिए अच्छा समय. नौकरीपेशा वाले के लिए भी उत्तम समय है. अधिकारी वर्ग से जो जिम्मेदारी मिले वो आप मन से करे. विद्यार्थियों के लिए मेहनत की जरूरत. सप्ताह के अंत में शुक्र की दृष्टि राशि पर होने से मांगलिक कार्य एवं व्यवसाय में वृद्धि. प्रेम में तनाव. जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. हड्डी और जोड़ों में दर्द रहेगा. उदर विकार, सर्दी, जुकाम की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ॐ नमः शिवाय की एक माला रोज जप करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: