माँ दुर्गा के छठे रूप का नाम कात्यायनी है. कत नाम के प्रसिद्ध ऋषि थे. उनके पुत्र ऋषि कात्य हुए. कात्य द्वारा चलाए प्रसिद्ध कात्य गोत्र में ऋषि कात्यायन का जन्म हुआ.
कात्यायन ने भगवती को घोर तप से प्रसन्न किया और उनसे पुत्री रूप में अपने घर में जन्म लेने का वरदान लिया. माता ने उनकी यह प्रार्थना स्वीकार कर ली.
जब दैत्यराज महिषासुर का अत्याचार बहुत बढ़ गया तब उसका विनाश करने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ-साथ सभी देवों ने अपने-अपने तेज़ का अंश देकर देवी को उत्पन्न किया था.
देवी ने महर्षि कात्यायन को पुत्रीस्वरूपा होने का वरदान दिया था. इसलिए उन्होंने सबसे पहले कात्यायान को दर्शन दिए और कात्यायन ने उनकी पूजा की. देवी ने कात्यायन का मान रखते हुए पुत्री सृदृश कात्यायनी नाम स्वीकार किया.
देवी ने महिषासुर का वध किया. माता कात्यायनी कन्या स्वरूप में हैं. इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला है. चार भुजाओं वाली माता का दाहिना ऊपर का हाथ अभय मुद्रा में है, नीचे का हाथ वरदमुद्रा में बांएं ऊपर वाले हाथ में तलवार और निचले हाथ में कमल का फूल है.
इनका वाहन सिंह है. माँ कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं. भगवान कृष्ण को पतिरूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्हीं की पूजा यमुना तट पर की थी. ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं.
आज के दिन साधक का मन आज्ञाचक्र में स्थित होता है. कात्यायनी मंत्र रोग-दोष दूसरे करने से लेकर कुंआरी कन्याओं के शीघ्र विवाह तक में प्रभावशाली सिद्ध होता है.
यदि कन्या के विवाह में विलंब आ रहा हो तो 21 दिनों में 41,000 बार कात्यायनी मंत्र का जप करने से विवाह की बाधा दूर होती है. इसकी विधि हम पहले भी बता चुके हैं. कन्या विवाह के लिए इस मंत्र का जप करना चाहिए-
कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नंद गोपसुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः॥
यदि आप इस धर्मप्रचार में सहयोगी बनना चाहते हैं तो अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल askprabhusharnam@gmail.com पर भेजें या 9871507036 पर Whatsapp करें.
धर्मप्रचार का हमारा यह प्रयास आपको उपयोगी लगता है तो कृपया प्रचार में सहयोग करें. हमने एक पोस्टर/स्टिकर का डिजायन तैयार कराया है. इसे आस-पास के मंदिरों, धार्मिक स्थल, घर-दुकान में लगाकर लोगों को एप्प के बारे में बता सकते हैं.
यह योगदान देकर हिंदुत्व के मिशन को संसार के हर हिंदू तक पहुंचाने के संकल्प में साझीदार बनें. जिन लोगों तक पोस्टर पहुंचें हैं वे इसे लगाने के बाद फोटो हमें मेल करें. हम उसे फेसबुक पर पोस्ट भी करेंगे.