January 28, 2026

एक गाय का मूल्य कितना हो सकता है? पुराण की इस कथा से जानिए गाय का मूल्य

kamdhenu
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।

महर्षि च्यवन एक बार नदी के जल में समाकर तपस्या कर रहे थे. कई वर्षों तक वह पानी के भीतर ही रहे. नदी के जीवों से उन्हें प्रेम हो गया था.

नदी के जीव भी उन्हें बहुत प्रेम करते थे. वे उनके शरीर पर दिनभर विचरते, गुदगुदी करते और तरह-तरह की चुहल करते जैसे बच्चे अपने पिता के साथ करते हैं.

मल्लाहों ने मछलियां पकड़ने के लिए जाल डाला. उसमें फंसकर कई मछलियां मर गईं. च्यवन भी उसमें उलझ गए. जाल बाहर आया तो मछलियों, कछुओं के साथ ऋषि भी थे.

मछुआरों को ऋषि के शाप का भय हुआ. उन्होंने पैर पकड़कर क्षमा मांगी. ऋषि ने कहा कि वह तभी जाएंगे अगर मछुआरे मछलियों और दूसरे जीवों को भी मुक्त कर दें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  हनुमान के अलावा कौन थे श्रीराम के श्रेष्ठ भक्त आप को जरूर जानना चाहिए
Share: