अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मेषः
यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. राशि से एकादश भाव में चंद्र के होने से लाभ में वृद्धि होगी. रोजगार-कारोबार के क्षेत्र में मजबूती मिलेगा और धनलाभ होगा. सप्ताह की शुरुवात अच्छी होगी. राशि से पंचम भाव में मंगल और गुरू का होना सकारात्मक प्रभाव देता है इससे कई कार्यों में परिणाम आपके पक्ष में हो सकते हैं. आपके कई कार्य जो अटक रहे हैं उनमें सफलता की संभावना बढ़ेंगी. सप्ताह के मध्य में शत्रुओं के प्रति सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि शनि अष्टम भाव में होगा. यह शत्रु स्वास्थ्य के रूप में भी हो सकता है. इसलिए स्वास्थय को लेकर सावधानी रखें. व्यापार और कारोबार में सफलता की पूरी संभवान है. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय है. ऑफिस में आपका प्रभाव बढ़ेगा लेकिन इसके कारण आपक लापरवाही न करें. कार्यो में पूरी सावधानी बरतेंगे तभी सम्मान बना रहेगा. इस सप्ताह आपको बड़े लोगों का विचार-विमर्श लेकर ही निर्णय करना लाभकारी होगा. विद्यार्थियों के लिए मेहनत का समय है. सप्ताह के अंत में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपके कई कार्य बनेंगे. घर परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. यात्रा का भी योग बन रहा है. प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. पेट में परेशानी, सरदर्द, ज्वर और चोट चपेट का भय है. सावधानी रखें. हनुमद् आराधना करें. पितरों को प्रसन्न रखने के लिए तर्पण करें.
वृषः
यह सप्ताह उतार-चढाव के साथ सफलता दिलाने वाला ही रहेगा. राशि से दशम चंद्रमा कई कार्यो में सफलता दिलाएगा. आपने कोई नया कार्य शुरू किया है या सोच रहे हैं तो उसमें भी सफलता की राह बनेगी. कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक कर करें. आपको गोपनीयता बरतनी है. अपनी बातें अपने तक रखने का प्रयास करें. सप्ताह के मध्य में कारोबार व्यापार में उतार-चढ़ाव के साथ सफलता मिलेगी. कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो लाभप्रद रहेगी. राशि से चतुर्थ मंगल और गुरु मानसिक चिंता देंगे और चोट-चपेट से बचना होगा.नौकरीपेशा वालों के लिए सावधानीपूर्वक कार्य करने का समय है. लापरवाही से परेशानी में आ सकते हैं. विद्यार्थयो के लिए समय मध्यम सफलता का है. परिश्रम करें. सप्ताह के अंत में कोई सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. समय अनुकूल रहेगा. घर परिवार में सुख शांति रहेगी. अपनों का सहयोग मिलता रहेगा. यात्रा भी हो सकती है. आपकी आय में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में कुछ नीरसता आ सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. क्रोध से बचें. पेट में परेशानी, नस में परेशानी, हाथ पैर में दर्द, ज्वर, सर दर्द से पीड़ा हो सकती है. शिवजी को जल चढावें और पितरों को प्रसन्न रखने के लिए तर्पण अवश्य करें.
मिथुनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. आपके कार्यों में तेजी से बदलाव होगा जो सुखद अनुभव देगा. राशि का स्वामी बुध उच्च होकर बैठा है जो शुभफल देगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि कराएगा. भाग्य आपका साथ देगा. सफलता की संभावना में वृद्धि होगी. सप्ताह के मध्य में आपकी व्यस्तता ज्यादा रहेगी. उतार-चढ़ाव के साथ आपके कार्य बनेंगे भी. छोटी-छोटी बाधाएं अपने आप दूर होती जाएंगी. व्यापार के लिए समय अच्छा है. निवेश आदि की योजना बना रहे हैं तो यह समय उचित है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय मान-सम्मान का है. विद्यार्थियों के लिए भी अध्ययन में सुगमता होगी, रूचि रहेगी. आपके शत्रु भयभीत रहेंगे. राशि से छठे भाव में शनि के होने से दांत की कुछ परेशानी हो सकती है. कुछ मानसिक तनाव भी हो सकता है. सप्ताह के अंत में आर्थिक पक्ष मजबूती आएगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संतान की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. घर में उमंग और सुख-शांति का वातावरण रहेगा. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय उतना सुखदायक नहीं है. पैर-घुटने में परेशानी और पेट दर्द से कष्ट हो सकता है. गणपति आराधना करें और पितरों के निमित्त तर्पण करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- शादी विवाह, मंगल कार्य, पैसे के लेन-देन में, अशुभ प्रभावों का टालना हो तो करें ये विचारः ज्योतिषीय परामर्श