हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

मोर सांवरिए से मिलने के लिए बहुत तरसा था. आज वह अपनी सारी शिकवा-शिकायतें दूर कर लेना चाहता था.

उसने प्रभु को याद दिलाया- मैं वही मोर हूं जो पिछले एक साल से आपके द्वार पर “मेरा कोई ना सहारा बिना तेरे, गोपाल सांवरिया मेरे, माँ बाप सांवरिया मेरे” गाया करता था.

सर्दी-गर्मी सब सहता एक साल तक आपके दरवाजे पर डटा रहा और आपकी स्तुति करता रहा लेकिन आपने मुझसे पानी तक न पूछा. मैं फिर बरसाने चला गया. राधाजी मिलीं. उन्होंने मुझे पूरा प्यार-दुलार दिया.

भगवान श्रीकृष्ण मुग्ध हो गए. उन्होंने मोर से कहा- मोर, तुमने राधा का नाम लिया यह तुम्हारे लिए वरदान साबित होगा. मैं वरदान देता हूं कि जब तक यह सृष्टि रहेगी, तुम्हारा पंख सदैव मेरे शीश पर विराजमान होगा.

।।मोर मुकुट वाले की जय! ।। ।। राधे-कृष्ण की जय!।।

राधा-कृष्ण भक्तों अगर आपको यह कथा पसंद आई हो तो मित्रों के साथ शेयर करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस एप्प से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें. हमें हरिनाम प्रचार को एक आंदोलन की तरह आगे ले जाना है. आप सब की भागीदारी अपेक्षित है. इस कथा को whatsapp पर शेयर के लिए नीचे बटन दबाएं.

संकलन व प्रबंधन: प्रभु शरणम् मंडली

ये भी पढ़े
कन्हैया करें नाच, तो मिली थोड़ी छाछ! ब्रह्माजी,शिवजी और इंद्रदेव को प्रभु ने नहीं दी व्रज की छाछ!
जानिए कन्हैया ने मिट्टी खाकर पूरे किए कौन से बारह बड़े कामः भगवान का मिट्टी खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here