[sc:fb]

रात को डरावने सपने आनाः

तांत्रिक और अघोर क्रियाओं के लिए रात का समय सबसे उपयुक्त होता है। रात में काली शक्तियां बिल्कुल सक्रिय हो जाती हैं। अपने लक्ष्य पर हावी होने का प्रयास करती हैं। ऐसी स्थिति में जिस व्यक्ति पर तांत्रिक प्रयोग हुआ है वह यदि सोया हुआ हो तो अचानक चीखकर जागेगा।  यदि गहरी नींद सोया हुआ तो उसे भयावह और डरावने सपने आने लगते हैं। ये डर पैदा करते हैं।

[irp posts=”5457″ name=”जन्मदिन या जन्म के वार से चुटकियों में जानें किसी की जन्मकुंडली”]

ऊंचाई से गिरने का सपना, किसी दुर्घटना में बुरी गति से मर जाने का सपना, किसी भयानक जीव के हमले का सपना या फिर किसी भूत प्रेत का दिखाई देना। इस तरह के डरावने सपने भी तांत्रिक प्रयोग का संकेत देते हैं।

यदि ऐसे सपने एकाध बार कभी-कभार आ गए तो डरने की बात नहीं। हो सकता है कि किसी से सुनी बात या फिल्म आदि का प्रभाव हो पर यदि ऐसे सपने बार-बार आने लगें तो इसकी संभावना है व्यक्ति पर तांत्रिक प्रयोग हुआ है।

करीब पांच लाख लोग रोज सुबह प्रभु शरणम् की सहायता से अपनी दैनिक पूजा करते हैं. ऐसा कई साल से लगातार हो रहा है. आप भी देखें.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here